Schemes

हिम उन्नति योजना

(I)  माननीय मुख्यमंत्री के बजट भाषण के अनुसार, अप्रैल 2023 से राज्य में एक नई योजना, हिम उन्नति की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत, कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्र के समेकित विकास करने के लिए न्यूनतम 40 बीघा खेती योग्य क्षेत्र वाले 1239 क्लस्टर्स की पहचान की गई है। इस योजना के तहत विभिन्‍न साझेदारों (Stake Holders) (यानी कृषि विभाग = 1200, प्राकृतिक खेती ईकाई = 1100 और JICA = 300) द्वारा कुल 2600 क्लस्टर तैयार किए जायेगें।

(II) चालू वित वर्ष में योजना के अन्तर्गत 25.00 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों को कवर करते हुए 2600 क्लस्टर स्थापित किये जायेंगे। अब तक 286 कलस्टरों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 186 क्लस्टरों में खरीफ 2023 सीजन से गतिविधियाँ शुरू कर दी गई है।

(III) यह योजना कृषि, पशुपालन आदि विभागों की पूर्व में चल रही योजनाओं के समन्वय द्वारा एकीकृत माध्यम में कार्यन्वित की जाएगी।