| कुफरी चंद्रमुखी |
- ● यह जल्दी तैयार होने वाली किस्म है और मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक उगाने के लिए उपयुक्त है।
- ● यह किस्म 110-130 दिनों में तैयार हो जाती है।
- ● इसके पौधे मध्यम लम्बाई के, शीघ्र बढ़ने वाले व फूल हल्के गुलाबी रंग के होते है। इसके कन्द बडे, अंडाकार, एक समान व उथली आंखो वाले होते हैं तथा गुद्दा मटमैला सफेद होता है।
- ● इस किस्म के आलुओं के रंग-रूप में गिरावट बहुत धीरे होती है अतः इसे बीज के लिए दूर के क्षेत्रों में भेजने के लिए उपयुक्त माना गया है।
- ● इसकी उपज ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में 90-100 क्विंटल / हैक्टेयर तथा शुष्क शीतोष्ण क्षेत्रों में 250 क्विंटल / हैक्टेयर के लगभग है।
|