✉  krishibhawan-hp@gov.in       ☎ 0177-2830162

✉  krishibhawan-hp@gov.in       ☎ 0177-2830162

agriculture department himachal pradesh logo

Department of Agriculture

Himachal Pradesh

    agriculture department himachal pradesh logo

    Department of Agriculture

      Himachal Pradesh

        Schemes

        मुख्यमन्त्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना (बाड़ बन्दी)

        मुख्यमन्त्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत सौर बाड़ बन्दी के कार्यान्वयन हेतु 18.00 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। विवरण निम्न प्रकार से है :-

        सौर बाड़ बन्दी

        प्रदेश में बंदरो एंव जंगली जानवरों से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसी के बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ की गई थी, वर्ष 2022-23 से इस योजना को “मुख्यमन्त्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना” के अन्तर्गत समाहित कर इसे “सौर बाड़ बन्दी” कर दिया गया है।

        इसके अन्तर्गत कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सौर ऊर्जा चलित बाड़, इंटरलिंक चेन बाड़, इंटरलिंक चेन सौर ऊर्जा मिश्रित बाड़ व कांटेदार तार बाड़ लगाने हेतु वर्ष 2023-24 से 70 प्रतिशत उपदान का प्रावधान है।

        सौर ऊर्जा चलित बाड़, व इंटरलिंक चेन सौर ऊर्जा मिश्रित बाड़ का निर्माण विभाग द्वारा पंजिकृत सेवा प्रदाताओं, द्वारा किया जाता है जबकि इंटरलिंक चेन व कांटेदार तार बाड़ बन्दी की स्थापना लाभार्थी स्वयं विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार करता है। गत वर्ष योजना के अन्तर्गत 40.00 करोड़ रूपये खर्च कर 1510 किसानों को लाभान्वित किया गया। 2023-24 में इसके अन्तर्गत मु. 18.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 16.71 करोड़ रूपये फील्ड पदाधिकारियों को आंबटित किए जा चुके हैं।

        आवेदन करने हेतु क्लिक करें