मक्की
परिचय :
हिमाचल प्रदेश में मक्की खरीफ मौसम की एक प्रमुख फसल है।
यदि किसान क्षेत्र विशेष और परिस्थितियों के अनुसार अनुमोदित उन्नत किस्मों का चयन कर अच्छी गुणवत्ता के बीजों का चुनाव करें, बीज की सही मात्रा डालें, बिजाई सही समय व सही विधि से करें, उर्वरकों का सही समय व सही ढंग से उचित मात्रा में प्रयोग करें, बिमारियों व खरपतवारों के सही नियन्त्रण पर ध्यान दें तो मक्की की पैदावार अधिक से अधिक ली जा सकती है।
स्थानीय नाम :
वैज्ञातनक नाम : ज़िया मेयस एल. (Zea mays L.)