सरकार ने किसानों को आश्वस्त सिंचाई प्रदान करने हेतु विशेषकर दूरस्थ इलाकों में जहां बिजली की निरंतर आपूर्ति न रहे, वहां जल उठाने के लिए “प्रधानमन्त्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना” (पी.एम.कुसुम योजना) नामक योजना आरम्भ की है, ताकि फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि हो सके।
-
इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में सौर पम्पों से खेती-सिंचाई के लिए जल उठाने हेतु आवश्यक अधोसंरचना स्थापित करना प्रस्तावित है।
-
योजना के अन्तर्गत सौर पम्पों से सिंचाई हेतु व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर लघु व सीमान्त वर्ग के किसानों के लिए पंपिंग मशीनरी लगाने हेतु 85 प्रतिशत की सहायता तथा मध्यम व बड़े वर्ग के किसानों के लिए 80 प्रतिशत की सहायता का प्रावधान है।