कृषि की नवीनतम तकनीक के प्रसार व प्रचार हेतु सभी जिलों में ‘‘आत्मा कार्यक्रम’’ शुरु किया गया है। कृषि विभाग के अलावा किसानों से जुड़े दूसरे विभाग जैसे उद्यान, पशुपालन, मत्स्य व कृषि/ बागवानी विश्वविद्यालय भी इस कार्यक्रम में सहयोगी हैं।
- इस कार्यक्रम के अन्तर्गत खंड स्तर पर किसान समूह, स्वंय सहायता समूह व किसान संगठन गठित किये गये हैं।
- इस योजना के अन्तर्गत हर वर्ष सभी जिलों की कार्य योजनाऐं बनाई जाती है तथा कार्य योजनाओं को चलाने के लिये धन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
- ब्लाक स्तर पर कृषक सलाहकार समिति बनाई जाती है।
- उत्कृष्ट किसानों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने व उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 18.98 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान रखा गया है।



