भारत सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य में राष्ट्रीय इ-गवर्नैंस प्लान-कृषि (National e-Governance Plan on Agriculture) के कार्यान्वयन हेतु नई योजना शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत 3.3 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस योजना को राष्ट्रीय इ-गवर्नैंस प्लान-कृषि के संशोधित दिशानिर्देश अनुसार राज्य में सूचना एवम् प्रौद्योगिकी विभाग व हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रोनिक डेवेलपमैंट कॉरपोरेशन के तकनीकी सहयोग से कार्यान्वित किया जायगा।
Schemes