प्रदेश में कृषि अभियान्त्रिकी को बढ़ावा देने तथा पहाड़ी खेती के मशीनीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 से एक नई योजना “राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम” लागू की गई है।
इस वर्ष इस योजना के अन्तर्गत चारा कटर, मक्का शैलर, गेहूं थ्रेशर, स्प्रेयर, ब्रश कटर, टूलकिट, एस.एस. हल, एम.एस. हल, सीड बिन, वाटर टब, सरकार द्वारा 40-50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान हैं। योजना के क्रियान्वयन हेतू प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 हेतू 10.00 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है।